Nagda(mpnews24)। विधानसभा क्षैत्र की 83 पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना के 1198 हितग्राही की राशी शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से की है।
जनपद के माध्यम से प्रस्ताव भोपाल भेजे जा चुके
श्री गुर्जर ने प्रेषित पत्र में अवगत कराया कि खाचरौद-नागदा क्षैत्र में 83 ग्राम पंचायत है इनमें प्रधानमंत्री आवास हेतु 1198 पात्र हितग्राही है प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य निर्धारण कार्य वितीय वर्ष 2018-19 पूर्ण कर राशि आवंटन हेतू समस्त प्रकार की आवश्यक करवाई जनपद पंचायत खाचरौद द्वारा पूर्ण की जाकर प्रस्ताव भोपाल भेजे जा चुके है लेकिन शासन द्वारा क्षैत्र के 1198 पात्र हितग्रहियों के आवास की राशि उपलब्ध नही कराए जाने से आवास हीन पात्र गरीब हितग्रहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ नही मिलने से काफी परेशानी का सामना कर रहे है।
इन ग्राम पंचायतों में के लंबित हैं मामले
श्री गुर्जर ने प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्रहियों की राशि तत्काल संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में करने की मांग की है जिन ग्राम पंचायतों के पात्र हितग्राही आवास राशि का इंतजार कर रहे है वे है आक्याजागीर 167, अमलावदिया 275, अर्जला 76, अजीमाबाद पारदी 278, बड़ागांव 207, बागेड़ी 183, बंजारी 170, बनवाड़ा 175, बरखेडा जावरा 146, बरलाई 155, बरथुन 158, बटलावदी 174, बेड़ावन्या 81, बेहलोला 233, बेरछा 223, भुवासा 132, भाटीसुडा 111, भाटखेड़ी 193, भैसोला 153, भीकमपुर 321, भीलसुडा 208, बिल्वानिया 94, बिरियाखेड़ी 94, बोरदिया 109, बुरानाबाद 132, चंदोडिया 153, चंदवासला 119, चांपाखेड़ा 91, चांपानेर 103, चिरोला 113, डाबरी 93, दिवेल 100, डोडिया 120, दुपडावदा 138, फर्नाखेड़ी 157, घिनोदा 95, गिंदवानिया 153, गोठड़ा 145, हताई 72, झिरमिरा 170, कलसी 81, कमठाना 136, कंचनखेड़ी 227, कनवास 207, केसरिया 67, खामरिया 93, खेड़ावदा 117, कुम्हारवाडी 235, लसुडिया खेमा 77, लेकोडिया टांक 88, लुसडावन 55, मड़ावदा 221, मालाखेड़ी 127, मीण 138, मोकड़ी 71, नंदियासी 158, नंदवासला 105, नापाखेड़ी 157, नरेडीपाता 137, नरसिंहगढ़ 121, नावटिया 164, नायन 97, निपानिया 86, पचलासी 110, पाड़सूतिया 49, पानवासा 196, परमारखेड़ी 267, पिपलोदापंथ 161, रजला 172, रिंगनिया 115, रुनखेड़ा 68, सण्ड़ावदा 381, सन्दला 174, सेंदरी 123, सेकडी सुल्तानपुर 127, श्रीबच्छ 87, सिमरोल 39, सुरेल 94, टकरावदा 173, थडोदा 88, टूटियाखेड़ी 174, ऊँचाहेड़ा 105, उमरना 162 आदि है।
Post a Comment