Nagda(mpnews24)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान रांगोली रेस्टोरेन्ट के सामने श्रीनाथ राजपुतानी पोशाक पर रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि राजेन्द्रसिंह अर्जला थे। अध्यक्षता अभा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. भेरूसिंह चैहान ने की। अतिथि मनोहरसिंह देवड़ा, आनन्दपालसिंह सोलंकी, यशपालसिंह सिसोदिया, विक्रमसिंह कंथारखेड़ी, मोतीसिंह शेखावत थे। कार्यक्रम के आरंभ में महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। अजयसिंहजी पंवार भुंवासा, खाचरौद मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह पंवार, सूमेरसिंह चैहान, मोहनसिंहजी राठौर, भौमसिंहजी पंवार, नाथूसिंह सोलंकी, कुलदीपसिंह का सम्मान कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि राजेन्द्रसिंह अर्जला ने कहा कि अभा क्षत्रिय महासभा समाजहित में सराहनीय कार्य कर रही है। सभी समाजजनों का भी दायित्व है कि संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग करे। अध्यक्षता कर रहे श्री चैहान ने कहा कि अभा क्षत्रिय महासभा गैर राजनीतिक संगठन है हम सभी समाजजनों का सम्मान करते है चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल में कार्य करे। सभी से निवेदन है कि आगामी समय में प्रदेश में नगर पालिका और पंचायत चुनाव आने वाले है आप सभी से अनुरोध है कि अपने-अपने क्षेत्र से समाज के व्यक्ति को समर्थन करे। सभी अतिथियों एवं समाजजनों का केसरिया दुपट्टे से जिलाध्यक्ष जीवनसिंह तंवर, राजेन्द्रसिंह झाला, गजराजसिंह पंवार, बजरंगसिंह चैहान, लक्ष्मणसिंह डोडिया, देवेन्द्रसिंह, सोहनसिंह चैहान, हरिसिंह राठौर, कुलदीपसिंह, हुकुमसिंह, भूपेन्द्रसिंह राणावत, लाला बन्ना, दशरथसिंह पंवार, तेजसिंह पंवार, राजपालसिंह पंवार, भौमसिंह लेकोडिया, विरेन्द्रसिंह देवडा, उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्रसिंह झाला ने किया एवं आभार लक्ष्मणसिंह डोडिया ने माना।
Post a Comment