Nagda(mpnews24) । नागदा विकास योजना 2035 (प्रारूप) के पुनरीक्षण के संबंध में बैठक बृहस्पति भवन, उज्जैन में आयोजित की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि विकास योजना में विभिन्न मुद्दों जैसे वर्तमान मार्ग संरचना, प्रस्तावित मार्ग संरचना, वर्तमान एवं प्रस्तावित भौतिक-सामाजिक अधोसंरचना इत्यादि अन्य समस्यों तथा उनके समस्या समाधान पर सुझाव प्राप्त किये जा सकेगें। इस हेतू संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश म.प्र. भोपाल द्वारा दियेे गये लक्ष्य अनुसार अंगीकृत नागदा विकास योजना 2021 के पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। नागदा विकास योजना 2035 का (प्रारूप) समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है।श्री गुर्जर ने कहा कि नागदा विकास योजना में सुझाव के संबंध में विकास योजना पुर्नविलोकन के प्रस्तुतिकरण एवं विकास योजना 2021 के पुर्नविलोकन हेतू सुझाव के संबंध में संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश, उज्जैन द्वारा 26 दिसम्बर को बैठक आयोजित की गई है।
शहर विकास से जुडे सुझावों से विधायक श्री गुर्जर को अवगत कराये
श्री गुर्जर ने नागदा नगर की जनता से अनुरोध किया है कि नगर के विकास हेतू आपके सुझाव हो तो मुझे अवगत कराये जिससे कि मैं बैठक में आपके सुझाव को योजना में सम्मिलित करा सकु।
पूर्व में भी नागदा का मास्टर प्लान का प्रारूप बनाया गया था परंतु लागु नहीं हो पाया था अब पुनः नगर के सुव्यवस्थित विकास के लिए मास्टर प्लान की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
Post a Comment