नागदा - अन्ततः प्रशासन महिदपुर रोड चोराहे कि रेलिंग हटाने को मजबूर हुआ



Nagda(mpnews24)।   तीन साल के लम्बे संघर्ष के बाद प्रशासन द्वारा महिदपुर रोड चैराहे पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति लगाने के लिये लगाई गई आसपास की रेलिंग को तोड़ना जनता कि भारी जीत है।

सामाजिक कार्यकर्ता अभय चोपड़ा ने बताया कि पिछले तीन वर्षो से उक्त रेलिंग चोराहे पर लगी हुई थी जिसके कारण लगातार दुर्घटना हो रही थी। इसको लेकर लम्बी कानूनी लड़ाई लडी और अन्ततः प्रशासन रेलिंग हटाने को मजबूर हुआ। लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी प्रशासन अपनी हठधर्मिता पर डटा हुआ था। लेकिन मात्र दो मीटर की अनुमति होने के बावजूद नियमो का उल्लंघन करते हुए लम्बी रेलीग बना ली थी। पिछले दिनो इसी रेलिंग पर दुर्घटना मे एक व्यक्ति के हाथ मे दो राड डालना पडी थी। प्रशासन लगातार गैर कानूनी कार्यो मे संलग्न नपा को संरक्षण प्रदान कर रहा था। लेकिन अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश के आदेश के चलते उक्त रेलीग को हटाने पर मजबूर होना पड़ा।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget