Nagda(mpnews24)। बौद्धिक दिव्यांगता के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह द्वारा प्रभु ईशु मसीह का जन्मोत्सव “क्रिसमस” पर्व का आयोजन स्नेह के लायंस हॉल में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।
स्नेह के संस्थापक पंकज मारू ने बताया की प्रभु ईशु के जन्मोत्सव पर स्नेह की निदेशक डॉ. नैना क्रिश्चियन के नेतृत्व में विशेष बच्चों द्वारा कलात्मक साजसज्जा के सामान को तैयार कर उन्हें इंदौर, देवास, व उज्जैन के में प्रदर्शनी के माध्यम से विक्रय किया गया। बच्चों द्वारा तैयार उत्पादकों के विक्रय से प्राप्त लाभांश से दिव्यांग बच्चों ने हर्षोल्लास से क्रिसमस पर्व मनाया। इस अवसर पर स्नेह के बच्चों ने सांता की वेशभूषा में तैयार होकर गिट एवं टाफियों का वितरण कर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत उठाया। स्नेह में आयोजित कार्यक्रम में विप्लव चैहान, मनीष जोनवाल, सुनील कुमार गौतम, जीवेन्द्र बिसेन, कमलेश रायकवार, चन्दन सिंह शर्मा, रमेश सिलावट, देवकुंवर, हेमलता चैहान, पप्पू पनोला, गुडिया शर्मा, पूजा खेरवार, दिनेश दस्लानिया आदि ने शामिल होकर बच्चों के साथ क्रिसमस को मानते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
Post a Comment