Nagda(mpnews24)। वार्ड क्र. 23 प्रकाश नगर में एगोशदीप स्कूल के पीछे नहर की सफाई करवाई गई। समय-समय पर नगर पालिका की अतिरिक्त सफाईकर्मीयों की टीम इस नहर की सफाई करती है। मंगलवार को नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी केएल चैहान व निरीक्षक कुशल धोलपुरे को नहर में फैली गंदगी से क्षेत्र की पूर्व पार्षद प्रतिनिधि कमल शर्मा द्वारा अवगत कराया गया था जिसको तुरंत संज्ञान लेते हुए नपा स्वास्थ्य विभाग के दोनों अधिकारियों ने नहर की साफ सफाई करवाई। समस्या का त्वरित निदान होने से दोनों अधिकायिों व सफाई कर्मचारियों की पुरी टीम को पूर्व वार्ड पार्षद विनीता कम शर्मा द्वारा साधुवाद प्रेषित किया गया।
Post a Comment