Nagda(mpnews24)। भारतीय जनता पार्टी नागदा ग्रामीण मंडल का प्रशिक्षण वर्ग का दूसरे दिन मंगलवार को चम्बल तट स्थित मुक्तेश्वर महादेव प्रांगण में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के छठे सत्र के मुख्य वक्ता बहादुरसिंह चैहान महिदपुर विधायक रहे। अध्यक्षता पूर्व विधायक लालसिंह राणावत ने की। जिन का परिचय विरेंद्रसिंह लोहारी ने करवाया। उसके पश्चात सातवें सत्र के मुख्य वक्ता ईश्वर पाटीदार रहे और अध्यक्षता चेनसिंह गुर्जर ने की। इनका परिचय योगेंद्रसिंह ने करवाया उसके पश्चात आठवें सत्र के वक्ता अश्विन डिंडोरकर पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रहे एवं अध्यक्षता रमेश मकवाना ने की। परिचय श्याम बैरागी सुरेल ने दिया। नोवे सत्र के वक्ता नाहरसिंह पवार रहे और अध्यक्षता गोवर्धनलाल जलवाल ने की इनका परिचय मांगूसिंह पंवार पिपलोदा पंथ ने किया दसवां एवं आखिरी सत्र के वक्ता श्रीमती उषा सोनी ने की इनकी अध्यक्षता कानसिंह राठौड़ ने की इनका परिचय राजेंद्रसिंह बड़ागांव ने करवाया।
इस प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडलाद्व पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. तेजबहादुरसिंह चैहानद्व जिला प्रभारी तेजसिंह राठौड़, दिनेश जाट, मंडल महामंत्री मोहनसिंह राठौर, नागेश्वर परिहार, अनिल शर्मा, धर्मेंद्र आंजना, यशवंत व्यास, देवेंद्रसिंह पंवार, रामेश्वर नांदेड, संतोष पाटीदार, धर्मेंद्रसिंह पवार, रोहित चतुर्वेदी, कुलदीप चतुर्वेदी, विनोद गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment