Nagda(mpnews24)। रविवार को समस्त पाल, बघेल, गडरिया समाज नागदा द्वारा श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मंदिर निर्माण कार्य हेतु समर्पण निधि 11,100 रूपये की राशि संयोजक मोनू ठक्कर तथा श्री पाटील को भेंट की गई। जिसमें समाज के रमेशचन्द्र पाल, अमित पाल, पानसिंह बघेल, राजेश पाल, सोमदेव, लव पाल, राज पाल, नन्दकिशोर पाल, राम लखन पाल, राजाराम पाल, दशरथ पाल, बसंत पाल, अंश पाल, राम प्रसाद, अशोक पाल एवं समस्त पाल समाजजनों ने सहयोग प्रदान किया।
Post a Comment