नागदा - रोटरी रेनबो कार रैली सोमवार को पहुॅंचेगी नागदा
Nagda(mpnews24)। रोटरी अंतराष्ट्रीय विश्व की सर्वोच्च संस्थाओं में से एक है जिसका ध्येय सेवा सर्वोपरी है। वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते संपूर्ण जगत परीक्षा के दौर से गुजर रहा है। भारत के वैज्ञानिकों के द्वारा विकसित वैक्सीन अंधेरे घने बादलों के बीच इन्द्रधनुषी प्रकाश के जैसी प्रतीत हो रही हैं आम लोगों में वैक्सीन के प्रति जागृत करने एवं रोटरी के पावन पुनीत उद्देश्यों को स्थापित करने में जिसमें विश्व शांति, बच्चों व माताओं की चिक्तिसा सेवा, शुद्ध पानी, स्वच्छ सुरक्षित समाज, संपूर्ण साक्षरता, पर्यावरण रक्षा आदि प्रमुख है के लिए अंतराष्ट्रीय मंडल 3040 मध्यप्रदेश में तथा गुजरात के 7 स्थानों इंदौर, सागर, शाहपुर, मनासा, भीकनगांव, पांढुर्ना, गोधरा से प्रारंभ होकर 100 से अधिक वाहनों में 350 से अधिक रोटेरियन 56 शहरों से गुजरते हुए करीब सम्मिलित 5000 किलोमीटर तय करके इंदौर बायपास स्थित षेरेटन ग्रेंड पैलेस होटल में गण्तंत्र दिवस को प्रातः 10 बजे झंडा वंदन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष के साथ सम्मिलित होंगें। सभी साथियों को इंद्रधनुष के रंगों के अनुसार नाम दिए गए हैं व सभी मार्ग में पर्यावरण रक्षा हेतु पौधारोपण, एकल उपयोगी प्लास्टिक का विरोध, ट्रेफिक रूल्स के पालन हेतु जन जागरण व टीकाकरण अभियान का प्रचार-प्रसार करने के साथ कोरोना मास्क शिक्षण सामग्री आदि का भी वितरण करेंगे। रैली की शुरूआत रतलाम से होती हुई सोमवार को नागदा 12.30 बजे से 1 बजे के मध्य पहुॅंचेगी और पुरे नागदा शहर का भ्रमण करते हुए वापस इंदौर जाऐगी।
Post a Comment