श्री गुर्जर ने बताया कि भारत सरकार की आयुष्मान भारत निरामयम योजना में पंजीकृत हितग्राही को 5 लाख रूपये तक का इलाज की सुविधा पंजीकृत हाॅस्पीटल द्वारा प्रदान की जाती है। इस योजना में नागदा का एक भी प्रायवेट चिकित्सालय इस योजना में पंजीकृत नहीं है। ग्रेसिम उद्योग द्वारा इन्दुभाई पारेख मेमोरियल ट्रस्ट हाॅस्पीटल संचालित किया जाता है जहां कई तरह की बिमारियों का इलाज व आॅपरेशन विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा किया जाता है तथा ये नगर का प्रतिष्ठित हाॅस्पीटल भी है जहां आसपास के हजारों मरीज प्रतिमाह इलाज हेतू यहां आते है पंरतु उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है।
श्री गुर्जर ने कहा कि इन्दुभाई मेमोरियल हाॅस्पीटल आयुष्मान योजना में पंजीकृत नहीं होने के कारण क्षैत्र के पंजीकृत हितग्राहियों को अपने इलाज हेतू उज्जैन, इन्दौर, रतलाम तथा अन्य पंजीकृत हाॅस्पीटलों में जाना पडता है जिससे गरीब लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पडता है तथा समय की बर्बादी होती है। ग्रेसिम उद्योग प्रबंधक को तत्काल इन्दुभाई मेमोरियल ट्रस्ट को आयुष्मान निरामय योजना में सम्मिलित कराने के निर्देश दें जिससे कि इस वक्त चल रहे आर्थिक संकट के दौर में हजारों श्रमिकों व क्षैत्र की जनता को इस योजना का लाभ मिल सके इस हेतू उद्योग प्रबंधक एवं कलेक्टर महोदय से शीघ्र चर्चा की जाएगी।
Post a Comment