नागदा - पंचकुंण्डीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न एवं माँ गंगा व गायत्री की हर घर में स्थापना हेतु जनजागृति अभियान चलाया।



Nagda(mpnews24)।  ‘‘हर-हर गंगे, घर-घर गंगे, आपके द्वार पहुँचा हरिद्वार‘‘ के अन्तर्गत रविवार को पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ और पूर्व संध्या शनिवार को दीपयज्ञ के माध्यम से माँ गंगा और माँ गायत्री घर-घर स्थापित किए जाने के लिए जागृति अभियान का कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें युवा प्रकोष्ठ की तहसील प्रमुख सुश्री पदमा गोथरवाल एवं उनकी टीम द्वारा संगीत की प्रस्तुति दी। मुख्य रूप से उज्जैन शक्तिपीठ में जोन प्रभारी राजेश पटेल एवं डॉ. शशीकांत शास्त्रीजी का भरपूर सहयोग मिला एवं ग्राम मेहतवास के सभी भाई बहनो का भी पूर्ण सहयोग मिला और यज्ञ का कार्यक्रम सफल हुआ। उक्त आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवावर यज्ञीय समिति मेहतवास के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रेमलता यादव, अजयसिंह चैहान, प्रदीपसिंह डोडिया सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget