Nagda(mpnews24)- क्षत्रिय महासभा केप्रदेश के युवा नेता शेलेन्द्रचोहान एडहोकेट द्वारा महाराणा प्रताप कि प्रतिमा नगर पालिका परिषद द्वारा शीघ्र स्थापना कि मांग को लेकर अपनी फेसबुक पर आमरण अनशन किये जाने कि चेतावनी कि पोस्ट २५जनवरी को डालकर प्रशासन के सामनेचुनौती खड़ी कर दी है
ज्ञातव्य है कि चौहान द्वारा पूर्वमे भी बताया था कि प्रस्तावित स्थल परमूर्ति लगने मे किसी भी तरह कि कानूनी अड़चन नही है | जबकि संगठन के अन्य पदाधिकारी बिना किसी आधार के कानूनीअड़चन बताकर मीडीया के सामने मूर्ति स्थापना मे . बाधा बता रहे है | शेलेन्द्र चौहान एडहोकेट द्वारा आमरण अनशन कि चेतावनी देते हुए शीघ्र मूर्ति स्थापना करवाये जाने कि मांग कि है
Post a Comment