Nagda(mpnews24)। दशरथसिंह पिता कन्हैयालाल बैंस जिन्होने 2 जनवरी को आत्महत्या की थी तथा आत्महत्या के पूर्व सुसाईड नोट में उनके किरायेदार एवं उसके परिजनो के नाम लिखे थे, जिनकी वजह से उन्होंने आत्महत्या की थीं। दशरथसिंह के किरायेदार द्वारा झूठी रजिस्ट्री कर दुकान पर मालिकाना हक जताया जाकर दशरथसिंह को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी से मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या के लिये उकसाया गया है।
अभा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भेरूसिंह चैहान के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर को ज्ञापन देकर मांग की है कि दशरथसिंह बैंस के परिजनों को परेशान नहीं किया जावे एवं सुसाईड नोट में दर्शाये गये दोषियो को गिरतार कर उन पर कड़ी कार्यवाही की जावे। इस अवसर पर यशपालसिंह सिसोदिया, मनोहरसिंह देवड़ा, राजेन्द्रसिंह झाला, गजराजसिंह पंवार, लक्ष्मणसिंह डोडिया, बजरंगसिंह चैहान, जीवनसिंह पंवार, धर्मेन्द्रसिंह डोडिया, भगवानसिंह डोडिया, दिपेश गौतम सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment