नागदा - मिलन समारोह के साथ आयोजित साधारण सभा में गुन्जाए मान हुआ एकता में शक्ति है



Nagda(mpnews24)।   एक अकेली उंगली दस किलों वजन का भार नहीं उठा सकती, यदि हाथ की सारी उंगलियों का साथ मिल जाए तो दस किलों वजन तो ठीक उससे अधिक वजन को भी आसानी से उठाया जा सकता है। अध्यक्ष संघ का प्रमुख जरूर होता है किन्तु बिना कार्यकर्ता अधुरा होता है, कार्यकर्ता है तो समाज है और संघ का अस्तित्व है।


यह बात नवीन कार्यकारणी के प्रथम मिलन समारोह के साथ आयोजित साधारण सभा को संबोधित करते हुए नवीन अध्यक्ष हेमंत कांकरिया ने कही। उन्होने उपस्थित पदाधिकारियों ने आग्रह करते हुए कहा कि बदलते परिवेश में एकता के साथ संगठित होकर संघ-समाज के कल्याण करने की आवश्यकता है। सभा को संबोधित करते हुए श्रीसंघ उपाध्यक्ष अभय चैपड़ा ने कहा कि यदि हम एकजूट नहीं हुए, समाज के किसी व्यक्ति पर कोई आपदा आई है और यदि हमने मिलकर सामना नहीं किया तो हम दिन-प्रतिदिन हर क्षेत्र से पिछड़े जाएगे। वहीं सभा कों संबोधित करते हुए परार्मशदाता राजेश धाकड़ ने कहा कि समाजजन में एकता का होना बहुत जरूरी है। एकता में ही शक्ति है।

इससे पूर्व श्वे. मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ की नवीन कार्यकारणी का मिलन समारोह एवं साधारण सभा का आयोजन सोमवार को महिदपुर मार्ग स्थित राजेन्द्रसूरी जैन दादावाड़ी परिसर में किया गया। नवीन कार्यकारणी मिलन समारोह की शुरूआत नमस्कार महामंत्र के स्तवन से हुई जिसकी प्रस्तुति विधिकारक गौरव बोहरा ने दी। समारोह में उपस्थित श्रीसंघ के निर्वतमान अध्यक्षों ने पाश्र्वनाथ प्रभु एवं राजेन्द्रसूरी गुरूदेव के पट पर मालापर्ण एवं दीपप्रजलन किया। इस दौरान सामारोह को श्रीसंघ पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल औरा, भंवरलाल बोहरा, सुनील कोठारी, सुनील वागरेचा, विरेन्द्र सकलेचा, राजमल नांदेचा औरा, सुरेन्द्र कांकरिया, ब्रजेश बोहरा, प्रकाश डाबरिया, मनोज वागरेचा, रितेश नागदा, मनोज नांदेचा औरा, राजेश गेलड़ा, राकेश औरा आदि ने संबोधित कर नवीन कार्यकारणी को शुभकामना प्रेषित करते हुए। सामारोह में नवीन कार्यकारणी द्वारा पूर्व अध्यक्षों एवं नवीन अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीसंघ मीडिया प्रभारी डाॅ. विपिन वागरेचा ने किया एवं आभार श्रीसंघ सचिव मनीष सालेचा व्होरा ने माना। कार्यकारणी की नामावली का वांचन कोषाध्यक्ष हर्षित नागदा ने किया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget