Nagda(mpnews24)। सोमवार की सुबह सिविल हाॅस्पिटल नागदा द्वारा कोविड-19 ड्राय रन का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कमल सोलंकी ने बताया कि कोविड-19 ड्राय रन का आयोजन ब्लाॅक खाचरौद के अन्तर्गत हाॅस्पिटल के सामने स्थित विद्यालय शा. कन्या. हासे स्कूल मंे किया गया। इस कार्यक्रम मंे वेक्सीनेटर एएनएम निर्मला व्यास द्वारा सर्वप्रथम कोविड का टीका स्टाफ नर्स शकुंतला राठौर को लगाकर ड्राय रन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
ड्राय रन का आयोजन ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थल पर भुमिका एवं जिम्मेदारी निभाई गई जिसमें सुरक्षा कर्मी, सपोर्ट स्टाफ, वेक्सीनेटर, जाँच कर्ता आदि स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता थे। वेक्सीनेटर द्वारा कुल 30 प्रतिभागियों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम, बीसीएम, बीईई, स्टाफ नर्स, सी.एच.ओ. आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. संजीव कुमरावत विशेष रूप से उपस्थित थे।
बीएमओ डाॅ. सोलंकी ने बताया कि 16 जनवरी से टीकाकरण किया जाएगा। जिसके प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के फ्रन्टलाईन वर्कर को टीके लगाए जाएगें साथ ही किसी भी प्रकार की प्रतिकुल घटना के प्रबंधन हेतु हाॅस्पिटल में एफी सेन्टर बनाया गया। टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है, इनसे किसी भी प्रकार की कोई हानी शरीर को नहीं होगी। इस अवसर पर डाॅ. जितेन्द्र वर्मा, डाॅ. शोभना भाभर, डाॅ. प्रतिभा परमार, बीईई बीएल सोनी, बीपीएम भावना उपाध्याय, बीसीएम श्रुतिका भोन्डवे, दलपतसिंह, नवीन पान्डे, नीतेश उपाध्याय, दिलीप दधिच, किरण निषाद, ललिता यादव, स्वीटा विन्सेंट, अर्जुन परमार, पवन घारू आदि उपस्थित थे।
Post a Comment