नागदा - कमलेश दवे हुए ‘अटलश्री‘ सम्मान से सम्मानित
Nagda(mpnews24)। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति सभागार में साहित्य महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन की प्रमुख अतिथि मध्यप्रदेश शासन की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कृष्णकुमार अष्ठाना, इंदौर ने की। प्रमुख वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक एवं लेखक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। सारस्वत अतिथि डॉ कौशल किशोर पांडेय, इंदौर एवं मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी, भोपाल के निदेशक डॉ विकास दवे थे। इस अवसर पर संस्था की वार्षिक पत्रिका नव वैचारिकी का लोकार्पण संपादक एवं संस्था के महासचिव डॉ प्रभु चैधरी, डॉ मुक्ता कौशिक, रायपुर, डॉ अमृता अवस्थी एवं सुंदरलाल जोशी, नागदा ने करवाया। डाॅ. प्रभु चैधरी ने संस्था की गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पाँच साहित्यकारों इंदौर से श्रीमती आर्यमा सान्याल एवं अनिल ओझा, रायपुर से मुक्ता कौशिक, डॉ आशीष कुमार नायक, धमतरी एवं कमलेश दवे, नागदा को अटल काव्यश्री सम्मान एवं श्रीमती लता जोशी मुंबई को भाषा भारती सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि कौशल किशोर पांडेय, इंदौर एवं संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा ने भी संबोधित किया।
Post a Comment