नागदा - भगवान् श्री राम के चरित्र से श्रेष्ठ जीवन प्रबंधन संभव - विवेक दुबे



Nagda(mpnews24)।   भगवान् श्री राम का जीवन चरित्र हमें अनेक ऐसी बाते सीखाता है जो जीवन के उन क्षणों में हमें कार्य आती है, जब हम मुश्किल दौर से गुजर रहे हों, उनके जीवन का हर पल सम्पूर्ण मानव जाति को श्रेष्ठ जीवन प्रबंधन सिखाता है। बड़ो की आज्ञा का पालन, ज्ञानवान विरोधियों का भी सम्मान, सामूहिक निर्णय, सभी वर्गों एवं सम्प्रदाय के लोगों को साथ लेकर चलना, सकारात्मकता, एवं महिलाओ का सम्मान आदि ऐसी बातें है जो वर्तमान परिपेक्ष्य में अत्यधिक समसामयिक होकर अनुकरणीय है।
उपरोक्त उद्गार राजा जन्मेजय व्याख्यान समिति के तत्वावधान में संपन्न मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन चरित्र की वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रान्त संपर्क प्रमुख विवेक दुबे ने स्नेह परिसर के लायंस हाल में शहर के प्रबुद्धजनों को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने श्री राम मंदिर के लिए विगत 500 वर्षो में बीस से अधिक पीढियों के संघर्ष की जानकारी प्रदान करते हुए राम मंदिर को राष्ट्र मंदिर के रूप में प्रतिपादित किया और इस हेतु सभी को सहभागी बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्वेताम्बर जैन मूर्तिपूजक श्री संघ के अध्यक्ष हेमंत कांकरिया ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शो का अनुसरण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अतिथि परिचय पंकज मारू ने एवं संचालन आशीष सनोलिया ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण एवं समिति सद्स्यगण उपस्तिथ थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget