Nagda(mpnews24)। आगामी नगर निकायों को लेकर नागदा शहर के समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अध्यक्ष व पार्षद पद के उम्मीदवारों के संबंध में रायशुमारी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार पटेल रविवार 17 जनवरी को स्थानीय सर्किट हाउस पर दोपहर 12.30 बजे की जायेगी जिसमें क्षैत्रीय विधायक दिलीपसिंह गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित रहेगें।
यह जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने बताया कि नगर निकाय चुनावों को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत संगठन स्तर पर कार्यकर्ताओं व नेताओं से प्रभारी श्री पटेल चर्चा करेगें साथ ही शहरी क्षैत्र के समस्त 36 वार्डों के दावेदार विधायक कार्यालय से पार्षद व अध्यक्ष पद हेतू आवेदन का प्रारूप प्राप्त कर उसे 16 जनवरी के पूर्व विधायक कार्यालय में जमा करवाये जिससे की 17 जनवरी रविवार होने वाली रायशुमारी में वह सभी इच्छुक दावेदार अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकेगें।कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराये जा रहे प्रारूप में निश्चित 16 जनवरी शनिवार तक उन्हें विधायक कार्यालय पर अपनी दावेदारी के संबंधित आवेदन अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्राप्त निर्देशानुसार इस बार दावेदारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ राजनैतिक अनुभव, वार्ड व शहर से संबंधित अन्य सभी जानकारियां देना होगी।
Post a Comment