Nagda(mpnews24)। एगोशदीप विद्यालय ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जयन्ती युवा दिवस के रूप में मनाई तथा 16वीं वर्षगाँठ के अवसर पर विद्यालय परिवार ने डिजीटल पटल पर वार्षिकोत्सव मनाया। विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम शिक्षिकों के मार्गदर्शन में सूर्य नमस्कार किया तथा विद्यालय परिवार के सदस्यों के अथक प्रयास से एक सफल डिजीटल कार्यक्रम का संचालन किया गया। शिक्षिका सुमन मिश्रा तथा मोनालिसा सेन के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को कोरोना के प्रति जागरूक करती हुई तथा राष्ट्र के प्रति सचेत करती हुई प्रस्तुतियाँ दी। डिजीटर पटल पर नन्हे विद्यार्थियों ने भी घर बैठे अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कुछ ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन चरित्र पर अपनी बात रखी तो कुछ ने अपने शुभकामना संदेश देकर विद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन किया।शिक्षकों ने भी सोशल मिडिया का सकारात्मक उपयोग करते हुए विद्यार्थियों का मनोबल बढाया।सम्पूर्ण कार्यक्रम में इन्चार्ज शिक्षिकाओं पुतुल मिश्रा, नीलम नौटियाल, किरण राजावत का विशिष्ट योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की दीपिशा जैन, दिव्या जाजोरिया, श्वेता अलाडिया, पूर्णेश शर्मा, देवाशीष शर्मा, भूषण कुवलेकर उपस्थित रहे।
चित्र फाईल - नागदा 121
Post a Comment