नागदा - गायत्री रचनात्मक ट्रस्ट द्वारा युवा दिशा धारा शिविर सम्पन्न स्कूल व कॉलेज के 50 युवक-युवती सम्मिलित हुए



Nagda(mpnews24)।   स्वामी विवेकानंद जयंती विश्वयुवा दिवस के अवसर पर श्री अखिलविश्व गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, महिदपुर रोड पर युवाओं को दिशा एवं भविष्य निर्माण की कसौटी पर खरा उतरने के लिए युवा दिशा धारा शिविर का आयोजन किया गया। ट्रस्ट परिसर में आयोजित शिविर में स्कूल व कॉलेज के लगभग 50 पंजीकृत युवक-युवती छात्र सम्मिलित हुए। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर दोपहर 12.30 बजे शिविर का शुभारंभ किया गया, जिसमें गायत्री परिवार उज्जैन आमंत्रित अतिथि राजेश पटेल उपझोंन समन्वयक, डॉ. शशिकांत शास्त्री एचओडी फिजिक्स पॉलिटेक्निक कॉलेज, सतीश शर्मा युवा प्रकोष्ठ, सजल, जितेंद्रजी विश्वकर्मा मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुनील चैधरी, डॉ. शीला ओझा, ट्रस्ट के दुर्गाबख्श सिंह ने की। राष्ट्रभक्ति पर संगीतमय प्रस्तुति तहसील युवा प्रकोष्ठ की पद्मा गोथलवाल एवं नन्ही बालिका धर्मिष्ठा शैलेंद्रसिंह चैहान द्वारा दी गई। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट परिवार के राजेश स्वामी ने किया तथा आभार प्रज्ञा वत्स ने माना। आयोजन में सुनील सेठिया, शेषयायी कॉलेज के धर्मेंद्र गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। नीलेश मेहता, मंगल सिंह, मदनलाल पांचाल, ममता बैरागी, उदय कुमार मिश्रा, शिव धर्मेंद्र गुप्ता, संतोष राजोरिया आदि मौजूद रहे।युवा दिशा धारा शिविर में उज्जैन से पधारे डॉ. शशि कांत शास्त्री ने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि  सबल,श्रेष्ठ,सम्पन्न व सुखी राष्ट्र का निर्माण के लिए स्वस्थ, शालीन, स्वावलंबी व सेवा भावी युवा होना जरूरी हसि। युवा भारत के भविष्य निर्माण हेतु युवाओं को गायत्री मंत्र जाप से एकाग्र होने का महत्व बताया तथा युवाओं को सफलता हेतु अपना मानसिक और आध्यात्मिक विकास करना जरूरी है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget