नागदा - भागवत कथा के आरंभ से पूर्व निकली कलश यात्रा


 

Nagda(mpnews24)।   श्री शिव दुर्गा विकास समिति के तत्वाधान में

सात दिवसीय भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आरंभ मंगलवार को हुआ। भागवत कथा के प्रारंभ से पूर्व दुर्गापुरा क्षेत्र में आयोजन समिति द्वारा कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया जिसमें कोरोना संक्रमण को देखते हुए 51 कलश की यात्रा निकाली गई।

कथा के आरंभ के साथ ही प्रथम अध्याय की कथा के दौरान गोकर्णजी की कथा सुनाते हुए यह संदेश दिया कि मनुष्य को धुंधकारी की तरह नहीं बनना चाहिए तथा प्रत्येक माता-पिता को अपनी संतान को गोकर्ण की तरह बनाना चाहिए जो ईश्वर के गुण गा कर अपना भी कल्याण करें एवं सारे विश्व का कल्याण करें तथा सतसंगति एवं सज्जनों की संगति करें। प्रथम अध्याय समाप्ती के पश्चात आरती हुई। यहाॅं कोरोना नियमों के तहत ही कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का वाचन आचार्य श्री बृजमोहन जी महाराज द्वारा किया जा रहा है। शिव दुर्गा विकास समिति दुर्गापुरा संरक्षक श्रीमती कौशल्या देवी रघुनाथसिंह बब्बू के द्वारा नियमों का पालन करने पर समिति की और से सभी का आभार माना गया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget