Nagda(mpnews24)। ग्राम भगतपुरी के नागरिकों ने नई आबादी पेट्रोल पंप के पीछे ग्रामीणजनों का आम रास्ता पेट्रोल पंप संचालक द्वारा बंद कर दिए जाने के मामले में एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी के नाम एसडीएम कार्यालय पहुॅंच कर सौंपा।
प्रेषित ज्ञापन में ग्रामीणजनों ने बताया कि वह नई आबादी, पेट्रोल पंप के पीछे ग्राम भगतपुरी में वर्षो से निवासरत हैं। ग्रामीणजनों के आने-जाने का एक मात्र रास्ता सोनालिका ट्रेक्टर के पास से है वर्तमान में काॅलोनाईजर द्वारा उक्त रास्ते पर दिवाल बनाकर रास्ते को बंद कर दिया गया है जिससे ग्रामीणजनों को आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है तथा ग्रामीणजनों के पास आने-जाने का अन्य कोई रास्ता नहीं बचा हैं शासन के नियमानुसार कोई भी काॅलोनाईजर किसी का भी दिवाल बनाकर रास्ता नहीं रोक सकता है और रास्ता देना अनिवार्य है। ग्रामीणों ने मांग कि की ग्राम भगतपुरी में नई आबादी पेट्रोल पंप के पीछे से निकलने के रास्ते को तत्काल खोला जाऐ। ज्ञापन देते समय बाबुलाल, कमलाबाई, शारदा, रूगनाथ, मदनलाल, बालाराम, बालुजी, विजय, मोहनजी, ईश्वर, नन्दू अर्जुन, भूरीबाई सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित थे।बाॅक्स
विधायक गुर्जर ने भी किया मौका मुआयना
ग्रामीणजनों ने रास्ता रोके जाने के मामले से क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर को भी अवगत कराया। उसके बाद विधायक गुर्जर स्वयं भगतपुरी पहुॅंचे तथा उन्होंने ग्रामीणजनों की पीडा को सुना तथा रोके गए रास्ते का मौका मुआयना भी किया। विधायक गुर्जर के यहाॅं पर पहुॅंचने पर बडी संख्या में ग्रामीणजन एकत्रित हो गए थे।
Post a Comment