Nagda(mpnews24)। कांग्रेस नेता बसंत मालपानी द्वारा की गई शिकायत के बाद राजस्व विभाग के अमले ने मंगलवार को महिदपुर रोड पूर्व अशोक टाॅकीज के समीप सीमांकन कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि उक्त सीमांकन शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर किया गया है। मामले में तहसीलदार ने रोड का सीमांकन किए जाने की बात कही है।
क्या है मामलामामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता बसंत मालपानी द्वारा कुछ समय पूर्व महिदपुर रोड पर अतिमक्रमण किए जाने की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी को की थी। मामले में तहसीलदार द्वारा भवन की नपती के आदेश जारी किए गए थे। शिकायतकर्ता द्वारा महिदपुर रोड पर प्रभावशाली लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की बात भी कही थी। मामला मिडिया की सुर्खीयाॅं बनने के बाद मंगलवार को तहसीलदार के निर्देश पर महिदपुर रोड पर सीमांकन कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सीमांकन पश्चात राजस्व विभाग की टीम ने सडक से भवनों तक की नपती की है। सीमांकन रिर्पोट आने के बाद ही किस-किस व्यक्ति का अतिक्रमण पाया गया है इसकी जानकारी मिल पाऐगी। मामले में तहसीलदार आरके गुहा से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि रोड का सीमांकन किया गया था। जांच दल द्वारा रिर्पोट प्रस्तुत करने के बाद ही विस्तृत जानकारी दे पाऐंगे।
Post a Comment