नागदा - हिंदु जागरण मंच ने व्याख्यान माला का आयोजन किया



Nagda(mpnews24)।   हिंदु जागरण मंच प्रांत के सभी जिलो में स्वामी विवेकानंद जयंति का आयोजन किया गया। मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जयंति पर हिंदु संसद (व्याख्यान माला) का आयोजन स्थानीय जीवनदया मानव सेवा समिति के प्रागंण में किया गया जिसमें अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक ताराचन्द्र तंवर उपस्थित थे। कार्यकम की अध्यक्षता जीवदया मानव सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश जैन (सांवेरवाला) ने की। मुख्य वक्ता के रूप में एगोशदीप विद्यालय संचालक योगेश शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। व्याख्यान माला में मौजूद हिंदु जागरण मंच के प्रांत महामंत्री नेपालसिंह डोडिया ने हिंदु जागरण मंच की गतिविधियों की जानकारी दी। हिंदु जागरण मंच के जिला अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र सोनी द्वारा अतिथि परिचय व स्वागत भाषण देकर विवेकानंदजी के जीवन पर प्रकाश डाला। संचालन मुकेश शर्मा एवं आभार मंच के युवा वाहिनी प्रमुख गोपाल पाटीदार ने माना। इस मौके पर खाचरौद व उन्हेल के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

यह थे मौजूद
इस कार्यक्रम में विहिप के मोनू ठक्कर, संदीप कछावा, रोशन ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मनीष सेन, विशाल बहल, हिंदु जागरण मंच से सोनू प्रजापत, मुकुल सेन, अजय पहाडिया, दिनेश चैधरी, मंगल कछावा, हिमांशु सेन, लक्की वर्मा, सुरेश सोनी, मुकेश पुरोहित, हेमंत जुनवाल, अंकित टाक, मनोज सिंदल, संजय परमार आदि मौजूद थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget