नागदा - महिला के साथ हैवानियत करने वाले दो आरोपीयों को पुलिस ने पकडा, पति एवं सास अभी भी फरार एसपी ने किया घटनास्थल का दौरा, वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी



Nagda(mpnews24)।   शहर के विद्यानगर में मंगलवार को एक हैवानियत से भरा मामला सामने आया था जिसमें एक महिला पर चरित्र शंका को लेकर पति सहित तीन अन्य परिजनों ने क्रुरतापूर्ण हमला किया और महिला की जीभ, नाक, एक स्तन काट दिया और गुप्तोग को भी बुरी तरह से जख्मी कर दिया। आरोपी घायल महिला को मृत समझ कर घर के बाहर ही छोड कर भाग गए थे। पुलिस ने ससुर और मौसी सास को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि मुख्य आरोपी महिला का पति तथा अन्य आरोपी अभी भी फरार है जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने घटना स्थल का दौरा किया तथा महिला की जान बचाने वाले अधिकारी एवं आरक्षक को पुरस्कृत करने की बात भी कही।

बुधवार को बिरलाग्राम थाने में प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा एवं बिरलाग्राम प्रभारी अधिकारी बीएस जादौन ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि महिला के साथ अपराध करने वाले दो आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसमें महिला का ससुर एवं उसकी मौसी सास शामिल है। शेष आरोपीयों की धपरकड हेतु भी पुलिस दल को रवाना किया गया है जिनके जल्द ही पकडे जाने की संभावना व्यक्त की है।

क्या है मामला
एएसपी श्री भूरिया के अनुसार मंगलवार को फरियादी राधेश्याम बागरी पिता काशीराम निवासी पिपल्या तुकार थाना ताल जिला रतलाम द्वारा रिर्पोट की कि दिन में करीब 11.30 बजे उसके जीजा राजेश ने फोन कर बताया कि तेरी बहन राधा घर के बाहर पडी है आकर देख लो और बोला कि 15 वर्ष तक मन मारकर रहा हूॅं तथा आरोपी राजेश ने अपना मोबाईल बंद कर दिया। फरियादी उसके परिजनों के साथ विद्यानगर आया तो आसपास के लोगों से बातचीत के उपरंात उसकी बहन को उसके पति, सास, ससुर व मौसी ने तलवार से मारकर प्राणघातक चैटे पहुॅंचाने की जानकारी मिली जिस पर आरोपीयों के विरूद्ध थाना बिरलाग्राम पर रिर्पोट दर्ज करवाई। घटना की सूचना लगते ही अपराध की गम्भीरता देखते हुये तत्काल कार्रवाई करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उपचार हेतु तत्काल भेजा
एएसपी ने बताया कि एसपी श्री शुक्ल के निर्देश पर तत्काल पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुॅंचा तथा घायल अवस्था में पडी पीडिता की हालत को देखकर सर्वप्रथम उसकी जान बचाने हेतु तत्काल इलाज हेतु शासकीय अस्पताल पहुॅंचाया गया जहाॅं प्राथमिक उपचार बाद पिडित को उज्जैन रेफर किया गया, पिडिता की हालत गंभीर होने से उज्जैन से एमवाय अस्पताल इंदौर रेफर किया गया जहाॅं वह उपचारत है।

ऐसे पकडा आरोपीयों को
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमे गठित कर पतारसी में लगायी गयी। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पूछताछ से जानकारी लगी कि आरोपीगण घटना स्थल के पीछे खेतों में होकर पैदल व मोटर सायकल से भागे हैं, पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल मोटर सायकल से आरोपीयों की पतारसी हेतु अमलावदिया, लसूडिया जयसिंह, डाबरी, सिमरोल, मकला के आसपास खेतों व जंगल में तलाश की गयी तथा पुसि की एक टीम ,ारा आरोपीयों की घेराबंदी हेतु उक्त गांव की मुख्य सडकों पर पेट्रोलियम करती रही। पुलिस टीम की रातभर की मेहनत व अथक प्रयास के फलस्वरूप् प्रकरण के आरोपी ससुर को चंदावतीगंज व आरोपीया मौसी सास को मेहतवास से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गयी है तथा आरोपी ससुर से घटना में उपयोग की गयी मोटर सायकल क्र. एमपी13 ईवी 4225 को जप्त किया गया है। शेष आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु टीम लगातार प्रयास कर रही है।

इनका रहा योगदान
आरोपीयों की धरपकड में सीएसपी मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा व प्रभारी थाना प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन, उनि एमएल रावत, विक्रमसिंह, आरक्षक सुरेश डांगीद्व जितेन्द्र सेंगर, प्रकाश यादव, संजयसिंह, राकेश मालवीय, पुष्पेन्द्रसिंह, पुष्पराज का सराहनिय योगदान रहा।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget