Nagda(mpnews24)। श्रीराम काॅलोनी स्थित श्री सुर्यपूत्र शनिदेव मंदिर के पुजारी अशोक जोशी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मकर संक्रांती के पावन पर्व पर सुबह 6 बजे भगवान का महाअभिषेक एवं श्रृंगार कर महाआरती का आयोजन किया जावेगा। पश्चात खडखड बाबा की गोशाला में गौमाता की पूजा कर हरा चारा खिला कर सेवा की जाएगी। श्री अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र में 11 बजे साधु संतों को भण्डारे की भोजन प्रसादी कराई जाऐगी। श्री अटल वृद्वा आश्रम में बुजुर्गो को सम्मान कर मिठाई आदि भी प्रदान की जावेगी। जोशी ने बताया कि यह कार्य कई वर्षो से किया जा रहा है यह कार्य शनि मंदिर के भक्तों एवं जनसहयोग से किया जाता है।
Post a Comment