Nagda(mpnews24) - अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नागदा द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. भेरूसिंह चौहान के मार्गदर्शन में 9वाँ युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 21 फरवरी 2021 रविवार को प्रातः 10.30 बजे से चम्बल तट स्थित श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर होने जा रहा है। जिसमें पुरे भारत से 10 संगठनो के राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारी एवं राजपुत सरदार शामिल होंगे।
अभा क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग एवं कार्यक्रम संयोजक श्रीमती हेमलता तोमर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि हमारे द्वारा लगातार 8 वर्षो से युवक-युवती परिचय सम्मेलन का सफल आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के पश्चात् प्रतिवर्ष 20 से 25 जोड़ो के विवाह भी सम्पन्न होते है। उक्त आयोजन में समाजजन अपने पुत्र-पुत्रीयों के विवाह हेतु योग्य वर-वधु की तलाश हेतु तथा आपसी परिचय के लिये अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है।
अभा क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग एवं कार्यक्रम संयोजक श्रीमती हेमलता तोमर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि हमारे द्वारा लगातार 8 वर्षो से युवक-युवती परिचय सम्मेलन का सफल आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के पश्चात् प्रतिवर्ष 20 से 25 जोड़ो के विवाह भी सम्पन्न होते है। उक्त आयोजन में समाजजन अपने पुत्र-पुत्रीयों के विवाह हेतु योग्य वर-वधु की तलाश हेतु तथा आपसी परिचय के लिये अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है।
श्रीमती तोमर ने आगे बताया कि परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक माननीय जयवर्घनसिंहजी (पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आई.जी. डॉ. रमणसिंहजी सिकरवार (सदस्य-लोकसेवा आयोग म.प्र.) करेंगे तथा अतिथि ठा. लालसिंहजी राणावत(पूर्व विधायक), ठा. सुल्तानसिंहजी शेखावत (पूर्व केबिनेट मंत्री), डॉ. हमीरसिंहजी राठौर(पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस चिकित्सक प्रकोष्ठ), कु. दिलीपसिंह जी शेखावत(पूर्व विधायक), कु. मनजीतसिंहजी देवड़ा (पी.डब्ल्यू.डी.एस.डी.ओ. भोपाल), ठा. भेरूसिंहजी चौहान (प्रदेश उपाध्यक्ष, अ.भा.क्षत्रिय महासभा), ठा. तेजबहादुरसिंहजी चौहान(प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा) होंगे।
आयोजन को सफल बनाने की अपील महासभा की संरक्षक श्रीमती कामिनी राठौड(जावरा), प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुमित्राराव देवड़ा, प्रदेश युवा अध्यक्ष बन्ना शैलेन्द्रसिंह चौहान, जिला अध्यक्ष जीवनसिंह तंवर, नगर अध्यक्ष ठा. धर्मेन्द्रसिंह डोडिया, युवा नगर अध्यक्ष कु. दिपेशसिंह गौतम, ठा. मनोहरसिंह देवड़ा, ठा. लक्ष्मणसिंह शेखावत, कु. जीवनसिंह लेकोडिया, कु. यशपालसिंह सिसौदिया, कु. महिपालसिंह राठौड, बजरंगसिंह चौहान, कविता देवडा, ठा. अंगदसिंह भदौरिया, बलवीरसिंह पंवार, ठा. राजेन्द्रसिंह झाला, ठा. गजराजसिंह पंवार, कु. चन्द्रभानसिंह देवडा, राजेन्द्रसिंह गोयल रतलाम, सुषमा पंवार उज्जैन, मंजुकुंवर डोडिया एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के समस्त पदाधिकारीगण ने की है।
Post a Comment