Nagda(mpnews24)- 56 ब्लॉक निवासी अमर सैनी विगत कुछ वर्षो से किडनी की बिमारी से ग्रस्त है। जिसके कारण वह किसी भी तरह का शारीरिक कार्य करने में सक्षम नहीं होने के कारण वह अपने परिवार का पालन पोषण ठीक ढंग से नहीं कर पा रहा था। उसके परिवार में उसकी पत्नी, बुढ़ी माता एवं तीन बच्चे है।
उक्त जानकारी देते हुए मनोज राठी ने बताया कि पीड़ित पहले प्लम्बर का कार्य करके अपनी आजीविका चला रहा था। किन्तु किडनी खराब होने की वजह से उसे बार-बार अहमदाबाद डायलिसिस के लिये जाना पड़ता एवं शारीरिक कमजोरी की वजह से वह किसी भी तरह का कोई कार्य नहीं कर पा रहा था। जिससे परिवार काफी संकट में था। कुछ समय पहले पीड़ित को कोई मोहनश्री फाउण्डेशन के पास मदद हेतु लेकर आया तब राठी द्वारा उनके घर जाकर देखा एवं स्थिति देखने के बाद मदद करने का निर्णय किया गया ।
श्री राठी ने बताया कि पीड़ित के परिवार को एक वर्ष तक का सम्पूर्ण जरूरत का राशन मोहनश्री फाउण्डेशन के द्वारा प्रतिमाह नियत तारीख को उपलब्ध कराया जायेगा। ताकि उसे एवं उसके परिवार को संकट के दौर में कुछ राहत मिल सके।
श्री राठी ने बताया कि मोहनश्री फाउण्डेशन द्वारा बिना किसी शासकीय या बाहरी सहायता द्वारा सेवा कार्य किये जाते है। चूँकि राठी की आर्थिक क्षमता सीमित है इसलिये वे केंसर, किडनी, हार्ट अटेक जैसी बड़ी बिमारियों में चाहते हुए भी लोगो की मदद नहीं कर पाते है। इसलिये पीड़ित को इस दौर में मदद स्वरूप राशन उपलब्ध करवाकर एक छोटा सा प्रयास किया है।
Post a Comment