नागदा - कई सरकारी संस्थाओं की नीलामी के बाद खेत नीलाम करने की तैयारी में सरकार - मालपानी



Nagda(mpnews24)-: मोदी सरकार द्वारा लाये गए तीन काले कानूनों के खिलाफ 28 मार्च को नागदा में विशाल किसान पैदल मार्च का आयोजन किया जा रहा है , इस हेतु मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बसंत मालपानी व युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल आर्य काफी दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे है । शुक्रवार को ग्राम  कंचनखेड़ी , कुटलाना , गढ़ी भेसोला , बंजारी , नापाखेड़ी , पाडल्या खुर्द, ब्राह्मणखेड़ी , कंथारखेड़ी , लोहचितारा , श्रीबच्छ , गोठड़ा के दौरे पर  नागदा किसान पैदल मार्च में आने के निमंत्रण के साथ ग्रामीणजनों को काले कृषि कानूनों की सच्चाई के पत्रक का वितरण भी किया गया । श्री मालपानी ने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने शासन काल मे जिस तरह सरकारी संस्थाओं जैसे स्टेशन , रेल , बीएसएनएल आदि को नीलाम करवाकर अपने उद्योगपति मित्रो को लाभ दिलवाने का कार्य किया है , उसी तरह सरकार इस कानून के माध्यम से कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिये अब आपके खेतों को नीलाम करने की तैयारी में है , हम पूरी तरह से इसका विरोध करते है ।श्री मालपानी व श्री आर्य शनिवार 20 फरवरी को ग्राम सेकड़ी सुल्तानपुर, कड़ियाली, सोमचिडी,  पिपलोदापंथ, लोहारी, सुरेल, संदला, संडावदा, गिड़ावदा, मदगनी, बड़ागांव
के दौरे पर रहेंगे ।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget