Nagda(mpnews24) - ईपीएफओ पेंशन बढ़ोतरी में देरी के खिलाफ श्रमिको द्वारा सभी सांसदो को आवेदन के मार्फत जगाने के लिये श्रीराम कॉलोनी स्थित डे केयर पर प्रतिदिन 10.30 बजे से 1 बजे एवं सायं 3 बजे से 5 बजे तक आकर हस्ताक्षर करते हुए अपना विरोध दर्ज कर रहे है। श्रमिको द्वारा आधार कार्ड नंबर, पीपीओ नंबर व मोबाईल नंबर के साथ आवेदन भरे जा रहे है। इस हेतू कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
वरिष्ठ नागरिक व पेंशनर महासंघ के बैनर तले संरक्षक श्री सुल्तानसिंहजी शेखावत के नेतृत्व में आयोजित पेंशन बढ़ोतरी आंदोलन में 17 फरवरी को धरना प्रदर्शन के पश्चात् नागदा नगर में निवासरत पेंशनरों ने सभी पार्टी सांसदो को अपनी बात पहुंचाने के लिए से श्रीराम कॉलोनी स्थित डेकेअर पर व्यक्तिगत आवेदन फार्म संकल्प भरने शुरू किया। यहाँ पर अधिक संख्या में पेंशनर पहुंच रहे है।
महासंघ के अध्यक्ष गिरधारीसिंह शेखावत ने बताया कि यह फार्म 7 दिन तक भरा जा रहा है। सन् 1995 से प्रति पांच वर्ष में रिवाइज होने वाली पेंशन को अब तक रिवाइज नहीं होने से सभी पेंशनरों में असंतोष व्याप्त है। यदि सांसदो ने सरकार के सामने पेंशनरो का पक्ष नहीं रखा व शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जावेगा।
महासंघ पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक पेंशनरो से आव्हान किया है कि फार्म भरकर अपनी आवाज बुलंद करें। सभी आवेदनो को एकत्रित कर सांसदो को भेंट किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रेम भाटिया, गिरधारीलाल सोनी, सुरेश पांचाल, अजय भटनागर, महेश शर्मा, सत्यनारायण परमार, सुरेश शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment