Nagda(mpnews24)- आज देश में मँहगाई चरम पर है, जिसमें मध्यप्रदेश भी अछूता नहीं है, हम-सब केन्द्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा पोषित इस त्रासदी का सामना कर रहे हैं, पेट्रोलियम पदार्थों जैसे डीजल, पेट्रोल तथा रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली वस्तुएं भी अत्यंत मँहगी हो गई है, आखिर इनकी कीमतों के बढ़ने की अधिकतम सीमा क्या है, केन्द्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण सरकार के नियंत्रण के बाहर हैं, जिसका सामना खामियाजा के रूप में मध्यम वर्गीय, किसान और गरीब तबकेे के आमजन कर रहे हैं।
उक्त संबोधन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बसंत मालपानी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। श्री मालपानी ने कहा की मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने पेट्रोल-डीजल एवं गैस सिलेण्डर के दामों में लगातार हो रही वृद्वि के कारण आम नागरिको को हो रही आर्थिक परेशानी को दृष्टिगत मूल्य वृद्वि के विरोध में दिनांक 20 फरवरी 2021, दिन शनिवार (दोपहर 02 बजे तक) को प्रदेश व्यापी बंद का आव्हान किया है श्री कमलनाथ के आव्हान पर हम नगर वासियों से भी अपील करते है इस आंदोलन में आप साथ आये और बंद का समर्थन करे । बंद को सफल बनाने की अपील युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल आर्य , युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दिलीप फतरोड , युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव विरेन्द्र मालपानी, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री चेतन नामदेव , प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हर्षद शर्मा , जिला युवा कांग्रेस महासचिव श्रवण सोलंकी , रामकिशोर भाटी , भा.र.छा.स. विधानसभा अध्यक्ष आशिफ़ शेख ,जुम्मन खा , अशोक परांजपे, कय्यूम मेव , आजाद खान, इमरान मंसूरी , सत्यनारायण मीणा, कन्हैया पाटीदार , अनिल वनोलिया , अर्जुन शर्मा , राजेश राठौड़ , लक्ष्मण चौधरी , अनिल भाट , आरिफ खान ,कमल सूर्यवंशी , मुकेश अहिरवार , गोपाल गुर्जरवाडिया, अमृत चौहान ,छगनलाल भनोपिया,पवन देवड़ा , हितेन्द्र शुक्ला , रंजीत जाटविया , जितेंद्र परमार आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की
Post a Comment