नागदा - पंचमी पर परम्परागत रूप से निकाली जाने वाली गैर निरस्त
Nagda(mpnews24)। कोरोना महामारी को देखते हुए किराना व्यापारी संघ द्वारा परंपरागत रूप से रंग पंचमी के अवसर पर निकाली जाने वाली रंगारंग महा गैर शासन के निर्देशानुसार नियम का पालन करते हुए इस वर्ष रद्द कर दी गई है। किराना व्यापारी संघ ने सभी नागरिक बंधुओं एवं व्यापारी सदस्यों से अनुरोध किया है कि सावधानी बरतते हुए अपने घर और परिवार के साथ ही रंगो का त्यौहार रंग पंचमी मनाएं। आगामी वर्ष में सब कुछ सामान्य होने के बाद वापस रंगारंग महा गैर भव्य निकाली जाएगी।
Post a Comment