श्रृद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री गोस्वामी एवं सीएसपी श्री रत्नाकर ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान पुलिस विभाग के जवानों एवं अधिकारियों द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर कार्य किया। उन्होंने कहा कि संक्रमण के इस दौर में स्वयं का बचाव भी काफी आवश्यक है। ऐसे में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तत्काल जांच करवाऐं तथा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित करें।
दिवंगत पुलिस अधिकारी को श्रृद्धांजली देने के लिए बडी संख्या में पत्रकारगण भी थाने पर पहुॅचे थे। प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रघुवंशी, सचिव दीपक चैहान, सलीम खान के अलावा अन्य पत्रकारगण ने श्रृद्धांजली दी। गौरतलब है कि स्व. बैस कानून की बारिकियों के बहुत अच्छे जानकार थे तथा उनके द्वारा कई अपराधों को सुलझाने में विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अपने स्टाफ के अधिकारी को इस तरह खो देने पर स्टाफकर्मी काफी गमगीन थे।
Post a Comment