नागदा - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बाल कार्य इकाई द्वारा परीक्षा प्रबोधन सेमिनार संपन्न
Nagda(mpnews24)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बाल कार्य इकाई द्वारा परीक्षा प्रबोधन सेमिनार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राहुल बड़जातिया (एमआईटी) उज्जैन के प्राध्यापक व मुख्य अतिथि के रूप में रहे। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नागदा के प्राचार्य मुकेश पाटीदार व अध्यक्षता प्रभात बुंदेला ने की व कार्यक्रम का आभार नगर बाल कार्य प्रमुख अर्जुन बागड़ी ने माना।
Post a Comment