श्री गुर्जर ने बताया कि सायलो केन्द्र झिरमिरा पर समर्थन मुल्य पर गेहूॅं तोलने आये किसानों को पिछले 3 से 4 दिनों से लगभग 400 से अधिक ट्रैक्टर लाईन में लगे हुए है तथा उनका नम्बर अभी तक नहीं आया है किराये से ट्रैक्टर लाने वाले किसानों को ट्रैक्टर का किराया लगभग 3000 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से लग रहा है जिससे उनको आर्थिक नुकसान हो रहा है। सायलो केन्द्र पर मशीन खराब होने से तुलाई बहुत धीमी गति से चल रही है जिसकी शिकायत किसानों से प्राप्त हुई थी।
इस संबंध में कलेक्टर उज्जैन तथा खाद्य अधिकारी जिला उज्जैन से चर्चा कर उन्हें किसानों की समस्याओं से अवगत कराया तथा जल्द से जल्द किसानों का नम्बर आये तथा उन्हें ज्यादा समय तक लाईन में नहीं लगना पडे इसकी भी चर्चा की।
श्री गुर्जर ने बताया कि सायलो प्रबंधकों को निर्देशित किया कि जब तक मशीनें ठीक नहीं होती है तब तक अन्य कोई व्यवस्था कर किसानों का गेहूॅं जल्द से जल्द त्रिपाल बिछाकर तौला जाए तथा सायलो केन्द्र पर मशीनों की संख्या भी तत्काल बढाई जाए।
श्री गुर्जर ने अधिकारियों से चर्चाकर कहा कि जब तक लाईन में लगे ट्रैक्टर नहीं तुले जाए तब तक नये मैसेज नहीं दिए जाए और घिनौदा सोसायटी के किसान अधिक है उनकी तुलाई अलग से की जाए।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, धारासिंह सुरेल, धन्नालाल चैधरी आदि उपस्थित थे।
Post a Comment