नागदा - नगरवासियों को आवारा पशुओं से मिलेगी निजात, नपा ने मंगाया काउ केचर
Nagda(mpnews24)। नगर में विचरण कर रहे आवारा पशुओं की रोकथाम हेतु काऊ केचर क्रय किया गया है। काऊ केचर आने से आवारा पशुओं को आसानी से पकड़ा जा सकेगा व नगर से बाहर छोड़ा जाएगा जिससे आये दिन आवारा पशुओं द्वारा नागरिकों पर हमला करने की घटनाओं पर रोक लगेगी। मुख्यनपा अधिकारी भविष्य कुमार खोब्रागडे ने बताया कि निकाय द्वारा लगभग 5 लाख रुपये का हाईड्रोलिक काऊ केचर क्रय किया गया है। हाइड्रोलिक से इस वाहन में लगभग 10 से 12 पशुओं को एक साथ पकड़ा जा सकेगा जिससे नगरवासियों को अब आवारा पशुओं व उनके द्वारा की जाने वाली गंदगी का सामना नही करना पड़ेगा। यह शीघ्र ही नगर को समर्पित किया जाएगा।
Post a Comment