श्री गुर्जर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नगर की जनता पर नगर पालिका के माध्यम से जलकर, सम्पत्ति कर, समेकित कर व अन्य करों की की गई बेतहाशा वृद्धि से शासन, प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है हजारों नागरिकों द्वारा हस्ताक्षर कर अपना आक्रोश नगर पालिका शासन, प्रशासन के प्रति जाहिर किया है। कोरोना महामारी के कारण आर्थिक रूप से त्रस्त जनता की जेबों पर कर वृद्धि कर भाजपा सरकार डाका डालने का काम कर रही है।
इन्होंने किया संबोधित
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने कहा कि विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन शासन द्वारा समय पर हितग्राहियों को नहीं दी जा रही है उसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि सरकार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही है जब सरकार ही अपनी योजनाओं को आर्थिक परेशानियों के कारण लागू नहीं कर पा रही है तो ऐसे में कर वृद्धि कर जनता को परेशान करना क्या न्यायोचित है। महामारी के इस दौर में जब जनता भाजपा सरकार से राहत की उम्मीद लगाये बैठी है भाजपा जनता का खुन चुसने का काम कर रही है।
श्री स्वामी ने आगे कहा कि भाजपा का चमत्कारीक प्रतिनिधी मण्डल ने शहर की जनता को यह आश्वस्त किया था कि केन्द्रीय मंत्री सहित सभी भाजपा नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री से बात कर करों की वृद्धि को वापस कर लिया जाएगा लेकिन भाजपा नेताओं द्वारा कोई प्रयास नहीं किए गए। वर्तमान में भाजपा नेता आमजन के हितों व समस्याओं को दरकिनार कर सिर्फ अपनी जेबे भरने में लगे है तथा जो अधिकार विधायक को है उन अधिकारों पर अतिक्रमण कर भाजपा नेता झुठे भूमिपूजनध्उद्घाटन करने में लगे हूए है जिन पर उनका कोई अधिकार नहीं है।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर जिला महामंत्री रघुनाथसिंह बब्बु, मण्डलम् अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, पूर्व पार्षद प्रमोदसिंह चैहान, योगेश मीणा, जगदीश मिमरोट, कमलेश चावण्ड, जितेन्द्र चैहान, साईराम सेन, कौशल्या ठाकुर, मेघा धवन, इशान भाटिया, राजु जोशी, मांगुसिंह गुर्जर, मनोज पाण्डे, गोपालसिंह कुशवाह, जीतु ठाकुर, राजु लाला, फखरू भाई, कैलाश राठौर, हेमलता शाक्य, साबीर पटेल, चन्द्रमोहन शर्मा, भेरूलाल चावडा आदि उपस्थित थे।
Post a Comment