शनिवार केा आई रिर्पोट में जहाॅं हाउसिंग बोर्ड के 30 वर्षीय युवक, गर्वमेंट काॅलोनी के 35 वर्षीय युवक, विद्यानगर के 50 वर्षीय पुरूष, आदर्शगांधी ग्राम काॅलोनी के 57 वर्षीय पुरूष जो कि आर्डीगार्डी उज्जैन में भर्ती हैं के अलावा ग्राम पिपलौदा की 25 वर्षीय युवति एवं ग्राम गुराडिया सांगा के 26 वर्षीय युवक शामिल हैं जो कोरोना की रिर्पोट में पाॅजिटिव पाऐ गए है। ऐसे में लाॅकडाउन एवं कफ्र्यू की परवाह किए बगैर शहर में घुमने वाले युवाओं को इन रिर्पोट के बाद अपनी जीवनशैली में बदलाव लाते हुए लाॅकडाउन का पालन करना होगा। जिससे की संक्रमण की चेन को तोडा जा सके। प्रशासन जहाॅं संक्रमण की चेन को तोडने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है वहीं स्वास्थ्य विभाग का अमला भी जी-जान से जुटा हुआ है। बावजुद इसके लापरवाही और सिर्फ लापरवाही से ही शहरवासी कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं।
नागदा - युवाओं का लगातार संक्रमित होना जारी, सावधानी जरूरी
शनिवार केा आई रिर्पोट में जहाॅं हाउसिंग बोर्ड के 30 वर्षीय युवक, गर्वमेंट काॅलोनी के 35 वर्षीय युवक, विद्यानगर के 50 वर्षीय पुरूष, आदर्शगांधी ग्राम काॅलोनी के 57 वर्षीय पुरूष जो कि आर्डीगार्डी उज्जैन में भर्ती हैं के अलावा ग्राम पिपलौदा की 25 वर्षीय युवति एवं ग्राम गुराडिया सांगा के 26 वर्षीय युवक शामिल हैं जो कोरोना की रिर्पोट में पाॅजिटिव पाऐ गए है। ऐसे में लाॅकडाउन एवं कफ्र्यू की परवाह किए बगैर शहर में घुमने वाले युवाओं को इन रिर्पोट के बाद अपनी जीवनशैली में बदलाव लाते हुए लाॅकडाउन का पालन करना होगा। जिससे की संक्रमण की चेन को तोडा जा सके। प्रशासन जहाॅं संक्रमण की चेन को तोडने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है वहीं स्वास्थ्य विभाग का अमला भी जी-जान से जुटा हुआ है। बावजुद इसके लापरवाही और सिर्फ लापरवाही से ही शहरवासी कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं।
Post a Comment