कुछ ऐसा ही शहर के तीन युवाओं ने कर कर दिखाया। रविवार को शहर के युवा दवा व्यवसायी एवं न्यूज पोर्टल संचालक विभोर चैपडा एवं उनके मित्र निपूर्ण त्रिवेदी धर्मेन्द्र पोवाल ने स्वयं के व्यय पर सिविल हाॅस्पिटल नागदा में जीवनरक्षक मिथाइलप्ररिडनिसोलोन 40 एमजी के 160 एवं डॉक्सीसाइक्लिन 100 एमजी के 50 इंजेक्शन प्रदान किए जिनका बाजार मूल्य लगभग 25 हजार है।
उक्त इंजेक्शन वर्तमान में बाजार में बहुत मुश्किल से उपलब्ध हो पा रहे हैं। देश के जागरूक युवाओं ने उक्त जीवन रक्षक इंजेक्शन अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी को सौंपे जो सिविल हाॅस्पिटल नागदा कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के काम आऐंगे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्रीमती सलोनी पटवा एवं स्वास्थ्यकर्मी नितेश उपाध्यक्ष आदि भी उपस्थित थे। इन इंजेक्शनों को सिविल हाॅस्पिटल नागदा के आईसीयू वार्ड में भर्ती 5 एवं आईसोलेशन वार्ड में भर्ती 10 मरीजों के उपयोग में लिया जा सकेगा।
इस अवसर पर बीएमओ डाॅ. कमल सोलंकी ने इंजेक्शन प्रदान करने पर तीनों युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
Post a Comment