Nagda(mpnews24) देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्रीय मंत्री थावर चन्द गेहलोत मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह प्रभारी मंत्री मोहन यादव को सामाजिक कार्यकर्ता अभय चोपड़ा ने मांग कि है कि बीमा अस्पताल को कोविड सेन्टर बनाने के लिये पचास लारव रुपये कि लागत से जो आक्सीजन प्लान्ट डाला जा २हा है उसे प्रारम्भ होने मे लगभग पन्द्रह दिन लगेंगे।और जब तक प्लान्ट स्थापित होकर कोविड सेन्टर चालू नही होता है तब तक स्थानीय जनसेवा हास्पिटल को अस्थायी कोविड सेन्टर बनाने कि घोषणा करे।
सामाजिक कार्यकर्ता अभय चोपड़ा ने केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गेहलोतको पचास लाख रुपये कि घोषणा प र धन्यवाद देते हुए करोना कि गंभीरता को ध्यान मे २खकर जनता को एक एक मिनट जीवन और मोत के लिये संघर्ष करना पड़ २हा है।१५ दिन के समय के लिये जनसेवा अस्पाताल को अस्थायी कोविड सेन्टर नही बनाया तो चिकित्सा के अभाव मे ओर कई लोगो कि जान जा सकती है।
Post a Comment