नागदा - मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की की सर्वे में लगे शिक्षक वर्ग के कोरोना योद्धा माना जाए- श्री चतुर्वेदी



Nagda(mpnews24)।  मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस प्रदेश महासचिव स्वरूप नारायण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया कि 26 अप्रैल 2021 से कोरोना मुक्त अभियान में सम्पूर्ण प्रदेश में अध्यापकों, शिक्षकों को इस अभियान में घर-घर जाकर सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों का सर्वे कार्य में लगाया गय है शिक्षकों के साथ टीम में अन्य विभाग के कर्मचारी भी है लेकिन शिक्षकों को छोडकर सभी अन्य कर्मचारियों को शासन की कोविड योजना अन्तर्गत कोरोना योद्धा की श्रेणी में माना है जबकि शिक्षक वर्ग को इससे वंचित रख गया है जो सरासर अनुचित निर्णय है।
श्री चतुर्वेदी ने यह भी अवगत कराया कि प्रदेश में कोरोना महामारी से सेकडों संक्रमण से बचाव तक शिक्षकों की मृत्यों हो चुकी है इनमें उज्जैन अग्रणी है फिर भी इस महामारी से निपटने और डट के सामनाा करने को शिक्षक वर्ग भी तैयार है लेकिन इस वर्ग को कोरोना योद्धा से वंचित कर इनके मनोबल को कमजोर व हताहत करना न्यायोचित नहीं है। भीषण गर्मी में घर-घर जाकर सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजोां का सर्वे करने वाले हर विभाग के कर्मचारी को कोरोना योद्धा माना है तो शिक्षक को भी यह दर्जा तत्काल प्रदान करें ताकि कोई अनहोनी हो जाए तो शिक्षक के परिवार को गुजारा करने में कठिनाई न हो शासन, प्रशासन की दोहरी नीति के कारण प्रदेश के अध्यापकों व शिक्षकों में भारी रोष है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget