श्री चतुर्वेदी ने यह भी अवगत कराया कि प्रदेश में कोरोना महामारी से सेकडों संक्रमण से बचाव तक शिक्षकों की मृत्यों हो चुकी है इनमें उज्जैन अग्रणी है फिर भी इस महामारी से निपटने और डट के सामनाा करने को शिक्षक वर्ग भी तैयार है लेकिन इस वर्ग को कोरोना योद्धा से वंचित कर इनके मनोबल को कमजोर व हताहत करना न्यायोचित नहीं है। भीषण गर्मी में घर-घर जाकर सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजोां का सर्वे करने वाले हर विभाग के कर्मचारी को कोरोना योद्धा माना है तो शिक्षक को भी यह दर्जा तत्काल प्रदान करें ताकि कोई अनहोनी हो जाए तो शिक्षक के परिवार को गुजारा करने में कठिनाई न हो शासन, प्रशासन की दोहरी नीति के कारण प्रदेश के अध्यापकों व शिक्षकों में भारी रोष है।
नागदा - मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की की सर्वे में लगे शिक्षक वर्ग के कोरोना योद्धा माना जाए- श्री चतुर्वेदी
श्री चतुर्वेदी ने यह भी अवगत कराया कि प्रदेश में कोरोना महामारी से सेकडों संक्रमण से बचाव तक शिक्षकों की मृत्यों हो चुकी है इनमें उज्जैन अग्रणी है फिर भी इस महामारी से निपटने और डट के सामनाा करने को शिक्षक वर्ग भी तैयार है लेकिन इस वर्ग को कोरोना योद्धा से वंचित कर इनके मनोबल को कमजोर व हताहत करना न्यायोचित नहीं है। भीषण गर्मी में घर-घर जाकर सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजोां का सर्वे करने वाले हर विभाग के कर्मचारी को कोरोना योद्धा माना है तो शिक्षक को भी यह दर्जा तत्काल प्रदान करें ताकि कोई अनहोनी हो जाए तो शिक्षक के परिवार को गुजारा करने में कठिनाई न हो शासन, प्रशासन की दोहरी नीति के कारण प्रदेश के अध्यापकों व शिक्षकों में भारी रोष है।
Post a Comment