क्या है मामला
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के व्यापारियों द्वारा लगातार कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करते हुए आधी शटर खोलकर व्यवसाय किया जा रहा था। जिसके चलते उक्त दुकानों पर काफी भीड पड रही थी तथा कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया था। पुलिस कई दिनों से ऐसे व्यापारियों पर कार्रवाई करने का प्रयास कर ही थी लेकिन पुलिस के वाहनों को देखकर उक्त व्यापारी भाग जाते थे। ऐसे में मंगलवार को थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों ने निजी कार में पेट्रोलिंग प्रारंभ की। निजी कार में पहुॅंचे अधिकारियों को देखकर व्यापारी भाग नहीं सके तथा दुकान खुली रहने पर स्पाॅट पर ही उनके विरूद्ध फाईन किया गया तथा धारा 188 की कार्रवाई भी की गई।
इन स्थानों पर की गई कार्रवाई
पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई के दौरान बायपास स्थित राजस्थानी ढाबा, जन्मेजय मार्ग स्थित मंसूरी किराना एवं अन्य स्थानों पर कार्रवाई की गई है। इनके विरूद्ध चालानी कार्रवाई के साथ-साथ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है।
बाॅक्स
शहर में लगातार रोको-टोको अभियान जारी
पुलिस प्रशासन एवं नपा के कर्मचारियों के माध्यम से कोरोना कफ्र्यू के दौरान लगातार रोको-टोको अभियान चला रखा है। कफ्र्यू के दौरान बिना कार्य के ही सडकों पर घुमने वाले लोगों पर प्रशासन द्वारा स्पाॅट फाईन एवं बिना मास्क एवं सोश्यल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्य में पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग का अमला एवं नगर पालिका की टीम सतत लगी हुई है।
Post a Comment