नागदा - जरूरतमंदों को आॅक्सीजन सिलेण्डर उपलब्घ करवाऐंगे राठी, मोहनश्री फाउण्डेशन करेगा पुनीत कार्य



Nagda(mpnews24)।  लगातार समाजसेवा एवं पिडित मानवता की सेवा में तन, मन एवं धन के साथ तत्पर रहने वाले मनेाज राठी बारदानवाला ने अपने पिता के नाम पर प्रारंभ किए गए मोहनश्री फाउण्डेशन के माध्यम से आॅक्सीजन सिलेण्डर जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाने का बीडा उठाया है। इस हेतु श्री राठी द्वारा एक लाख रूपये की राशि से आॅक्सीजन सिलेण्डर क्रय किए है तथा अब वह उक्त आॅक्सीजन सिलेण्डरों को जरूरतमंद नागरिकों को उपलब्ध करवाऐंगे।

संकट की इस घड़ी में मोहन श्री फाउंडेशन का छोटा सा प्रयास
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए श्री राठी ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगो के लिए मोहन श्री फाउंडेशन द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा लगभग एक लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे गए ताकि इस महामारी के दौर में हम किसी के काम आ सके। उन्होंने कहा कि हालांकि यह मदद उंट के मुंह में जीरे के समान है पर हमारा परिवार कुछ लोगो के भी काम आ सके यह भी उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने बताया कि गुरूवार से फाउंडेशन द्वारा यह सिलेंडर अत्यन्त जरूरतमंद लोगों को दिए जाएंगे ताकि वे पीड़ा से बच सके। उन्होंने कहा कि हम सभी कि मदद नहीं कर सकते यह हमारी मजबूरी है हम कुछ लोगो की मदद करे यह भी बहुत जरूरी है। चुकी काफी प्रयास के बाद हम कुछ ही सिलेंडर खरीद पाए इसलिए हम ज्यादा लोगो की चाहते हुए भी मदद नहीं कर सकेंगे फिर भी आगे भी मानवता के हित में जो भी हमसे बन पड़ेगा उसके लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

आॅक्सीजन हेतु लाना होगा चिकित्सक का पर्चा
श्री राठी ने बताया कि जिस किसी जरूरतमंद को भी उक्त सिलेण्डर की आवश्यकता होगी उसे चिकित्सक का पर्चा साथ में लाना होगा। साथ ही सिलेण्डर प्रदान करने के एवज में कुछ राशि डिपाॅजिटि भी करवाई जावेगी जो सिलेण्डर पुनः लौटाऐ जाने पर संबंधित को लौटा दी जावेगी। उन्होंने बताया कि राशि सिर्फ इसलिए ली जा रही है क्योंकि सिलेण्डर लौटाने हेतु संबंधित चिंतित रहे तथा अन्य लोगों की मदद भी उस सिलेण्डर से की जा सके।

गैर सरकारी मदद से करते हैं सभी की मदद
गौरतलब है कि श्री राठी ने अपने स्वर्गीय पिता मोहनलालजी राठी की स्मृति में राठी परिवार द्वारा एक फाउण्डेशन का गठन किया है जिसे परिवार के सदस्यों द्वारा ही संचालित किया जाता है। यहाॅं यह उल्लेखनिय है कि श्री राठी किसी अन्य संस्था या शासन से किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त नहीं करते है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget