ऐसे संघटन के खिलाफ अध्यक्ष राजेश सकलेचा, डॉ. प्रदीप बाफना, मुकेश जैन, ब्रजेश बोहरा, शिरीष सकलेचा, मानमल सकलेचा, सुशील सकलेचा, निकुंज सकलेचा, सुशील पी सकलेचा आदि के द्वारा राष्ट्रपति, राजस्थान के मुख्यमत्री, केन्द्रीय गृहमत्री के नाम रविवार को बड़ावदा थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। सभी ने ऐसे संघटन पर प्रतिबंध लगाकर इनके सदस्यों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई।
नागदा - बडावदा एवं नागदा के जैन पत्रकार संघ के सदस्यो द्वारा अनुप मंडल के विरोध में दिया ज्ञापन
ऐसे संघटन के खिलाफ अध्यक्ष राजेश सकलेचा, डॉ. प्रदीप बाफना, मुकेश जैन, ब्रजेश बोहरा, शिरीष सकलेचा, मानमल सकलेचा, सुशील सकलेचा, निकुंज सकलेचा, सुशील पी सकलेचा आदि के द्वारा राष्ट्रपति, राजस्थान के मुख्यमत्री, केन्द्रीय गृहमत्री के नाम रविवार को बड़ावदा थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। सभी ने ऐसे संघटन पर प्रतिबंध लगाकर इनके सदस्यों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई।
Post a Comment