Nagda(mpnews24)। मोहनखेड़ा तीर्थ उद्धारक एवं नागदा श्रीसंघ व गोपाल गौशाला में कई सौगात देने वाले आचार्य देवेश सुरी मंत्र साधक श्री ऋषभचंद सुरीश्वरजी जो कि अपने स्वाध्याय के उपचार हेतु इंदौर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। जिनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की मनोकामना हेतु नागदा श्रीसंघ में घर-घर में नवकार जाप आयंबिल सामायिक के आयोजन के साथ ही स्थानीय गोपाल गौशाला में मुक पशुओं हेतु गुड़, खल, चारे के साथ तरबुज वितरीत किये गये। लाभार्थी संपतबाई सोभागमल कोठारी परिवार रहे। दोप. 11 बजे रेल्वे स्टेशन चैराहे पर दीनदुखियों को भोजन के पैकेट वितरण किए गए, लाभार्थी मन्नालाल नागदा परिवार एवं तरबुज के लाभार्थी कांतीलाल सोभागमल गेलड़ा परिवार रहे। अन्नपूर्णा अन्नक्षैत्र में दरीद्रनारायणों का विशेष भोजन संघ अध्यक्ष हेमंत कुमार सुरेन्द्रकुमार कांकरीया एवं संघ सचिव मनीषकुमार आशीषकुमार सालेचा व्होरा परिवार द्वारा लिया गया।
कार्यक्रम का संचालन मनोज वागरेचा द्वारा किया गया एवं श्रीसंघ अध्यक्ष हेमंत कांकरीया, सचिव मनीष व्होरा, दादावाड़ी ट्रस्ट अध्यक्ष सुनील कोठारी, सचिव भंवरलाल बोहरा, चंद्रप्रभु ट्रस्ट सचिव सुरेन्द्र कांकरिया, महावीर इंटरनेशनल केन्द्र अध्यक्ष राजेश गेलड़ा, समाजसेवी ऋषभ नागदा आदी ने संबोधित किया। आभार श्री हर्षित नागदा द्वारा व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जैन श्वेतांबर युवा मंच के अध्यक्ष आशीष जैन, नरेन्द्र संचेती, भावेश बुरड, कमलेश नागदा, निर्मल छोरीया, शैलेन्द्र छाजेड़, मयंक कोचर, विपिन बुडावनवाला, पारस पोखरना, धनसुख गेलड़ा, ललित बोहरा, कल्पेश भंसाली, आशीष चैधरी आदि उपस्थित थे।
Post a Comment