बीमा अस्पताल में स्थापित होने वाले आॅक्सीजन प्लांट का फाउण्डेशन लगभग तैयार हो चुका है। इसे नगर पालिका द्वारा बनाया जा रहा है। इसी प्रकार अस्पताल में 10 बेड के तैयार होने वाले आईसीयू वार्ड का लगभग सभी सामान पहुॅंच चुका है। ऐसे में जल्द से जल्द अस्पताल को पूर्ण रूप से तिसरी लहर के लिए तैयार रखने की कवायद की जा रही है। यहाॅं डिजिटल एक्सरे मशीन के साथ-साथ बच्चों के लिए भी आईसीयू वार्ड तैयार किया जा रहा है।
केन्द्रीय मंत्री एवं विधायक ने दी है राशि
बीमा अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट लगाने हेतु केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गेहलोत के द्वारा उनके मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले उद्योग एलिम्को के सीएसआर फण्ड से 60 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई है। उक्त राशि से बीमा अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट की स्थापना के साथ ही वाईपेप मशीन, आॅक्सीजन कंसंट्रेटर एवं अन्य सामग्री प्रदान की गई है।
इसी प्रकार क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा बीमा अस्पताल में आईसीयू वार्ड के निर्माण के लिए 40 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई है। उक्त राशि से बीमा अस्पताल में आईसीयू वार्ड की संपूर्ण सामग्री के साथ ही डिजिटल एक्सरे मशीन आदि भी लगाई जाना है।
इनका कहना है
बीमा अस्पताल में निरीक्षण के दौरान आॅक्सीजन प्लांट लगाऐ जाने हेतु फाउण्डेशन लगभग तैयार हो चुका है। इसी के साथ विधायक निधि से 25 बेड आईसोलेशन वार्ड के लिए तथा 6 बेड आईसीयू के लिए प्राप्त हो चुके है। ईसीजी, ईईजी मशीन बुधवार-गुरूवार तक आ जाऐगी। आईसीयू वार्ड के टाॅयलेट आदि भी बनकर तैयार हो गए है।
आशुतोष गोस्वामी, एसडीएम, नागदा
Post a Comment