इन क्षेत्रों में प्रारंभ होगा व्यवसाय
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून से अनलाॅक की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। सोमवार को 31 तारीख थी ऐसे में झोन 2-3 से अनलाॅक प्रारंभ किया जाऐगा। झोन क्र. 2 के तहत जिन क्षेत्रों की दुकानें आज सुबह से खुलेंगी उनमें प्रमुख रूप से कन्याशाला से थाना चैराहे के बीच की महात्मा गांधी मार्ग की समस्त दोनोें तरफ की दुकानें, इसी प्रकार थाना चैराहे से काल भैरव, चंबल मार्ग से खाचरोद नाका तक की दुकाने, आजाद चैक से मिर्ची बाजार, राजीव काॅलोनी, पुरानी नगर पालिका तक की दुकानें शमिल हैं।
इसी प्रकार झोन क्र. 3 में जिन क्षेत्रों को शामिल किया गया है उनमें पुराना बस स्टेण्ड से जवाहर मार्ग सिविल हाॅस्पिटल चैराहा तक पुराने बस स्टेण्ड से महिदपुर रोड राजस्थानी ढाबे तक की दुकानें, महिदपुर रोड नाके से इन्द्रा चैक, शीतलामाता मंदिर, पाडल्या रोड, भैरू चैक से नर्मदा कंगन की दुकान तक शामिल हैं।
व्यापारीयों ने दुकानों के सामने बनाऐ गोले
अनलाॅक की प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही संक्रमण का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। ऐसे में प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए शहर के व्यवसाईयों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों के सामने सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु गोले बनाऐ गऐ है। प्रशासन ने अनलाॅक के तहत पुरी सख्ती दिखाने की बात कही है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर दुकान सील किए जाने जैसी कार्रवाई भी की जाऐगी।
Post a Comment