नागदा - भाजपा सरकार ने तोडे महंगाई के सारे रिकार्ड, आम आदमी का जीना हुआ दुश्वार - स्वामी



Nagda(mpnews24)।  वर्ष 2010 में 69 रूपये लीटर पेट्रोल की किमत में 1 रूपये बढोत्तरी होकर 70 रूपये प्रतिलीटर होने पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान सहित सभी वरिष्ठ भाजपा नेता नौटंकी करते हुए साईकिल से मध्यप्रदेश विधानसभा पहुंचे थे उनका कहना था कि एक रूपये बढोत्तरी होने से देश की गरीब जनता पर महंगाई का बोझ बढेगा। वर्तमान केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राजनाथसिंह, दिल्ली की सडकों पर एलपीजी गैस सिलेण्डर और सब्जीयों को सर पर उठाकर प्रदर्शन करते नजर आते थे लेकिन आज वहीं पेट्रोल 103 रूपये लीटर व एलपीजी सिलेण्डर 880 रूपये होने पर भाजपा की नौटंकीबाज नेताओं की मण्डली मौन साधकर इस कमरतोड महंगाई को ही मोदी विकास मान रही है।

मोदी सरकार के सात वर्षो के कार्यकाल पर कसा कांग्रेस नेता ने तंज
यह बात जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने आज मोदी सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा मनाया जा रहा सेवा सप्ताह के विरोध स्वरूप कहीं। स्वामी ने कहा कि ऐसी विकट परिस्थिति में जब आमजन कमरतोड महंगाई का सामना कर रही है बेरोजगारी का दंश झेल रही है कोरोना महामारी में अनेक लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया आर्थिक स्थिति आम आदमी की चरमराई हुई है ऐसे में प्रदेश व देश का नेतृत्व अपनी बेशर्मी का परिचय देते हुए 7 वर्षों के कार्यकाल का जश्न मना रहा है टीकाकरण को लेकर जागरूकता की बात कर रही भाजपा चरणामृत की तरह स्वास्थ्य विभाग को टीके उपलब्ध करा रही है जिसके कारण हजारों लोग लाईन में खण्डे होने पर मजबुर है। मोदी सरकार ने तीन महिने की राशन देने की घोषणा की थी लेकिन लोगों को सिर्फ 2 माह का राशन ही दिया गया है।

खाद्य सामग्री, पेट्रोल-डीजल के दाम सात वर्षो में हुए दुगने,
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने बताया कि वर्ष 2014 में 65 रूपये लीटर पेट्रोल, 52 रूपये किलो तुअर दाल, 55 रूपये लीटर डीजल, 400 रूपये का एलपीजी गैस सिलेण्डर, 60 रूपये लीटर सोयाबीन तेल आज क्रमांशः पेट्रोल 103 रूपये लीटर, तुअर दाल 140 रूपये किलो, डीजल 93 रूपये लीटर, एलपीजी गैस सिलेण्डर 880 रूपये, सोयाबीन तेल 150 रूपये लीटर हो गया है यह मोदी जी के 7 वर्षों के विकास का माॅडल है।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर जिला कांग्रेस महामंत्री रघुनाथसिंह बब्बु, मण्डलम अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, युकां अध्यक्ष विशाल गुर्जर, पूर्व पार्षद प्रमोदसिंह चैहान, जगदीश मिमरोट, अमित राठौर, राजेश तंवर, मंगेश यादव आदि उपस्थित थे।

बाॅक्स
भाजपा नेताओं के अलाप के चित्रों को किया मिडिया से साझा

नरेन्द्र मोदी के 7 वर्षों के कार्यकाल में देश की जनता जो कमरतोड महंगाई का सामना कर रही है साथ ही अपने दैनिक जीवन में कई परेशानियों का सामना कर रही है इसको लेकर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के निवास पर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेताओं द्वारा पूर्व में महंगाई को लेकर सडकों पर किए गए तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार के विरोध में किए गए प्रदर्शन के चित्रों को मिडिया के समक्ष बताया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget