नागदा - सीएम की किसानों को चार दिवस में समर्थन मुल्य के गेहूॅं भुगतान की घोषणा थोती साबित
Nagda(mpnews24)। शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह गुर्जर व उपसरपंच धारासिंह सुरेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री केा स्मरण पत्र भेजकर उस घोषणा पर अमल करने का आग्रह किया है जिसमें कहा था कि किसानों को चार दिवस में समर्थन मुल्य पर खरीदे जाने वाले गेहूॅं का भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी किसानों को गेहूॅं का भगतान नहीं होने से क्षैत्र के किसानों के सामने गहरा आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। भुगतान के अभाव में किसान दर-दर की ठोकरे खा रहे है जबकि वर्षा ऋतु माथे पर है। नेताद्वय ने यह भी बताया कि अन्नदाता आने वाली सीजन के लिए समय पर पर्याप्त रासायनिक खाद, बीज क्रय कैसे करें क्योंकि किसान के पास पैसा ही नहीं है पैसा मिलेगा ता खरीदी होगी किसानों को गेहूॅं की राश उपलब्ध कराई जाने की समुचित व्यवस्था के साथ ही जिला सहकारी बैकों से शुन्य प्रतिशत पर दिया जाने वाला ऋण तत्काल किसानों को देने की कार्यवाही में तेजी लाने का आग्रह भी किया है। नेताद्वय ने यह भी बताया कि कोरोना महामारी के कारण छोटे व्यवसायियों का व्यवसाय पूर्ण रूप से बंद पडा है इनकेा तीन माह का (मार्च, अप्रैल, मई) बिजली बील भी माफ किए जाए तथा बैंकों की ऋण वसूली स्थगित की जाए साथ ही किसान हित में त्वरित निर्णय लेने का आग्रह करते हुए किसानों को पर्याप्त राहत प्रदान की जाए।
Post a Comment