खाचरौद- शासकीय चिकित्सालय को मरीजों के उपचार हेतू 25 बेड प्रदान किए - विधायक गुर्जर



Nagda(mpnews24)-   आगामी समय में कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए क्षैत्रवासियों को मजबुत व व्यवस्थित स्वास्थ्य सेवाएं मिले ताकि उपचार के लिए इधर-उधर न भटकना पडे तथा विधायक निधि से प्रदान किए गए बेड आॅक्सीजन बेड के रूप में कार्य करेगें।

विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि क्षैत्र में कोरोना संक्रमण तथा अन्य बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए विधायक निधि से 25 बेड तथ 25 आई.वी. स्टेण्ड प्रभारी चिकित्सक डाॅ. संजय पटेल को उपलब्ध कराए गए।

श्री गुर्जर ने बताया कि कोरोना के बढते संक्रमण के कारण बीमार मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण मरीज व परिवार के सदस्यों को काफी कठिनाईयों का समाना करना पड रहा था क्षैत्र के सभी शासकीय चिकित्सालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी विधायक निधि से बेड व अन्य चिकित्सकीय सामग्री उपलब्ध कराई गई है ताकि मरीज को सुव्यवस्थित उपचार मिले वहीं सुविधा के अभाव मंे इन्दौर, उज्जैन, रतलाम जाना पडता था।

श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि पूर्व में 5 आई.सी.यू. बेड भी दिए गए है और सर्वसुविधा युक्त एम्बुलेंस भी अतिशीघ्र प्रदान कर दी जाएगी। क्षैत्र की जनता को अच्छा व व्यवस्थित उपचार मिले ऐसा मेरा पूरा प्रयास रहता है यदि स्वास्थ्य सुविधा के लिए और राशि की जरूरत पडेगी तो उपलब्ध करााई जाएगी।

इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, निज सचिव स्वरूपनारायण चतुर्वेदी, उपसरपंच धारासिंह सुरेल, सुरेन्द्रसिंह मोकडी, मनोज मेहता, जितेन्द्र धानक, अनिल भरावा, राजेन्द्रसिंह संदला आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget